जिलाधिकारी ने साकरोद गांव के रिसोर्स रिकवरी सेंटर का किया निरीक्षण
••घटिया सामग्री को देखकर जिलाधिकारी ने की अप्रसन्नता व्यक्त
••डीपीआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने खेकड़ा तहसील क्षेत्र के सांकरोद गांव के आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) का निरीक्षण किया तथा घटिया सामग्री के इस्तेमाल किए जाने पर जताई अप्रसन्नता |
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित योजना के तहत आरआरसी ऐसी ग्राम पंचायतों में स्थापित किए जा रहे हैं, जिनकी आबादी 5000 से अधिक है तथा जो घर-घर से कूड़ा कलेक्शन करें | साकरोद के रिसोर्स रिकवरी सेंटर का निर्माण ₹ 11.50 लाख की लागत से किया गया है |
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि, सैंटर की गुणवत्ता बहुत ही घटिया सामग्री से की गई है ,इसके निर्माण कार्य को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और आश्चर्य किया कि, आरआरसी प्रारंभ भी नहीं हुआ और उससे पूर्व ही ₹170000 का वाहन भी खरीद लिया गया ,जिसका कोई सदुपयोग नहीं किया जा रहा है |
जिलाधिकारी ने उक्त कार्य और खरीद के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी किया । उन्होंने कहा, सरकारी पैसे का दुरुपयोग ना किया जाए ,सही जगह ही सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया जाए और योजना का क्रियान्वयन समय से हो | कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ,जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव आदि भी उपस्थित रहे।