बसी में तालाब की 15 बीघा भूमि से मकान ध्वस्त कर हटवाया अतिक्रमण

बसी में तालाब की 15 बीघा भूमि से मकान ध्वस्त कर हटवाया अतिक्रमण

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | क्षेत्र के बसी गांव के तालाब पर बने अतिक्रमण को हटवाया गया। तहसील की टीम ने अतिक्रमण हटवाते हुए तालाब की 15 बीघा से अधिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

क्षेत्र के बसी गांव में कॉलेज के पास बड़ा तालाब है। समूचे गांव का गंदा और बरसाती पानी इसी तालाब में समाता है। 32 बीघा के इस तालाब के ज्यादातर हिस्से पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। 15 बीघा तालाब की भूमि पर तो दबंगों ने मकान भी बना लिए थे, जिससे गांव का गंदा पानी तालाब में नहीं समा पा रहा था तथा पानी मार्गो पर भरने के अलावा इंटर कालेज के मैदान में भी भरा रहता था ,जिससे ग्रामीणों के साथ छात्र-छात्राओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। 

तहसील प्रशासन की टीम शुक्रवार को जेसीबी मशीन के साथ गांव में पहुंची तथा पुलिस बल भी उसके साथ था। मौके पर पहुंचते ही लेखपालों ने तालाब की भूमि की पैमाईश की। इसके तुरंत बाद अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त कराते हुए तालाब की 15 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। राजस्व निरीक्षक ने कब्जा धारकों को भविष्य में तालाब की भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने के कड़े निर्देश दिए तथा भविष्य में सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी। ग्रामीण तहसील प्रशासन के इस कार्रवाई से गदगद नजर आए।