नगरपालिका प्रशासन ने शुरू कराई नाले की सफाई ,बरसाती मौसम के चलते तेजी से करें काम : नीलम धामा

नगरपालिका प्रशासन ने शुरू कराई नाले की सफाई ,बरसाती मौसम के चलते तेजी से करें काम : नीलम धामा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | नगर पालिका प्रशासन ने बरसाती मौसम के मद्देनजर कस्बे के गंदे नाले और नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करा दिया, जिससे बरसात के दौरान मार्गो पर होने वाले जलभराव की जल्द निकासी हो सके।

कस्बे का गंदा और बरसाती पानी कस्बे के बड़े गंदे नाले में जाकर गिरता है तथा कस्बे की सभी नालियां उसी से जुड़ी हैं। पिछले काफी समय से साफ सफाई के अभाव में यह नाला प्लास्टिक पन्नी, खरपतवार और गंदगी से अटा पड़ा था ,जिससे कस्बे का गंदा पानी इसमें नहीं समा पा रहा था। 22 जून को नगर पालिका बोर्ड के बैठक में यह मुद्दा जोर शोर से उठा था, बैठक में सभासदों का कहना था कि, जब गंदा पानी नाले में नहीं समा पा रहा है ,तो बरसात के पानी का क्या होगा। 

चेयर पर्सन नीलम धामा ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान के लिए नाले और नालियों की शीघ्र सफाई कराए जाने का प्रस्ताव पास कराए जाने के तुरंत बाद ही प्रस्ताव के अनुसार जेसीबी मशीनों से नाले की सफाई शुरू करा दी गई तथा सफाई कर्मियों को कस्बे की नालियों से शिल्ट निकालने पर लगा दिया। सफाई कर्मियों ने पूरे दिन मन लगाकर नालियों की सफाई की। चेयरपर्सन नीलम धामा ने बताया कि ,नाले की सफाई में शीघ्रता के निर्देश दिए गए हैं फिर भी कम से कम 4 से 5 दिन और लगेंगे।