अनुपम दानी भामाशाह के संस्कारों को समस्त व्यापारी करें आत्मसात : अभिमन्यु गुप्ता
जयंती पर गोष्ठी व मिष्ठान्न वितरण समारोह सम्पन्न
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | महान दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद बागपत की ओर से अग्रवाल धर्मशाला टटीरी में उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं को स्मरण किया गया एवं मिठाई बांटकर उनका जन्मदिन मनाया गया |
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, प्राण भूमि मातृभूमि महाराणा प्रताप के खजाने में सैनिकों को वेतन देने के लिए धन नहीं था और उन्हें घास की रोटी खाने पर विवश होना पड़ा था, तब दानवीर भामाशाह ने अपना खजाना खोल दिया और राष्ट्र को समर्पित कर दिया था, उनकी राष्ट्रभक्ति और दानवीरता से महाराणा प्रताप ने अपना खोया वैभव वापस पाया था | कहा कि, हमें भी उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए |जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने उनके अद्भुत कार्य का वर्णन करते हुए बताया, दानवीर भामाशाह जी का जन्म 29 जून 1547 को अलवर में हुआ था |
स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्रीपाल वर्मा ने कहा, दानवीर भामाशाह जी की जन्म जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है, इसके लिए समस्त व्यापारी जगत उनका आभार व्यक्त करता है | इस अवसर पर संजय जिंदल मुकेश गोयल हेमकांत आर्य मनीष सिंघल दीपक गोयल राजेंद्र कश्यप सलीम अहमद जय वीर सिंह जी अनेक व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई |