जनपद में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ बकरीद का त्यौहार ,कुर्बानी के अवशेषों को अच्छे से डंपिंग कराए जाने के निर्देशों का हुआ पालन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्यौहार पर साफ सफाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ जूम बैठक की और अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई के आवश्यक निर्देश दिए , जिनका अनुकूल असर देखा गया | इससे पूर्व ईदगाह और मस्जिदों में नमाज के दौरान भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बागपत व बडौत में मौका मुआयना कर शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए |
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही तीनों नगर पालिका व गर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों सहित डीपीआरओ को निर्देशित किया गया था कि ,अपनी नगरपालिका के सभी वार्डों एवं ग्राम पंचायतो में सफाई कर्मियों व सफाई नायकों की ड्यूटी लगा दें और प्रत्येक वार्ड में जहां पर कुर्बानी होनी है ,वहां पर अपने वाहन खड़े कर दें, जिससे किसी भी दशा में कोई भी अवशेष बाहर न फेंका जाए | क्षेत्र में स्पीकर वाहनों से लोगों को जागरूक किया गया कि कोई भी कुर्बानी के अबशेष खुले में ना डालें, जिसकी प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्था की गई है, बल्कि नगरपालिका के वाहन में ही डाला जाए | इस घोषणा का भी सीधा असर दिखाई दिया |
अधिशासी अधिकारियों ने बेहतर कार्य करते हुए वार्ड व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई और उनके मोबाइल नंबरों को डिस्प्ले करवाया और जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में बकरीद कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया था,जिस पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
बकरीद के मौके पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आई ,बल्कि सभी नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र में सभी अवशेषों को निर्धारित स्थान पर डिस्पोज कराया गया ।जिलाधिकारी द्वारा शाम 6:30 बजे जूम बैठक कर फीडबैक प्राप्त किया और सभी अधिशासी अधिकारियों और एसडीएम से इस संबंध में संतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुए तथा कहीं पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक स्थिति नहीं पाई गई और अधिशासी अधिकारी ,एसडीएम तहसीलदार अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील रहे।
जूम बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि , आगामी दो दिनों तक सभी अधिशासी अधिकारी अपने सफाई कर्मियों को अलर्ट कर दें, जो प्रक्रिया आज अपनाई गई है , उसे अगले 2 दिन तक जारी रखें ,जिससे शहर की साफ-सफाई और शांति व्यवस्था बनी रहे | अच्छा कार्य करने के लिए उन्होंने समस्त टीम की प्रशंसा की।