24 फरवरी से भोपाल से चलकर आ रहे जैन आचार्य व अध्यात्म योगी विशुद्ध सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 1 जुलाई को

24 फरवरी से भोपाल से चलकर आ रहे जैन आचार्य व अध्यात्म योगी विशुद्ध सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 1 जुलाई को

19 ससंघ ससंघ साधुओं के नगर प्रवेश के लिए तैयारियां जारी

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बडौत | चर्या शिरोमणि,अध्यात्म योगी,आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का ससंघ 19 साधुओं को लिए 1 जुलाई को नगर में होगा भव्य मंगल प्रवेश।

बता दें कि आचार्य श्री 24 फरवरी से लगातार भोपाल से बड़ौत के लिए निरन्तर पद विहार कर रहे हैं तथा उनके साथ नगर के सैकड़ों श्रद्धालु भी संघ को विहार कराते हुए आ रहे हैं। उनके मंगल प्रवेश की तैयारियों को लेकर पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।जगह जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं। 

बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन और मंत्री अतुल जैन के साथ नगर की अनेक जैन संस्थाएँ, आचार्य संघ के स्वागत के लिए जोर शोर से जुटे हुए हैं।वर्षा योग समिति का मुख्य संयोजक सुनील जैन तेल वालो को बनाया गया है। बताया कि, आचार्य संघ की मंगल प्रवेश यात्रा 1 जुलाई को सुबह 7 बजे श्री मुनिसुव्रत नाथ मन्दिर साधु वृत्ति आश्रम, दिल्ली रोड से प्रारंभ होकर कोताना रोड, नेहरू मूर्ति होती हुई, ऋषभदेव सभागार,मानस्तंभ परिसर गाँधी रोड पहुुंचेगी , जहाँ पर आचार्य श्री का मंगल प्रवचन होगा। बताया कि, 2 जुलाई को वाचस्पति डॉ श्रेयांस कुमार के निर्देशन मे, आचार्य संघ का वर्षायोग कलश स्थापना समारोह ऋषभ सभागार मे सुबह 8 बजे से और 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव सुबह 8 बजे से हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। वरदान जैन, अतुल, प्रभात और संदीप जैन ने बताया कि, सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए देश भर से हजारो जैन श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, उसी के दृष्टिगत तैयारी जारी है |