24 जुलाई तक बूथों के कमरों का सत्यापन, जिलाधिकारी द्वारा वीर स्मारक व पंचमुखी मंदिर के कमरों का निरीक्षण

24 जुलाई तक बूथों के कमरों का सत्यापन, जिलाधिकारी द्वारा वीर स्मारक व पंचमुखी मंदिर के कमरों का निरीक्षण

ब्यूरो डा योगेश‌ कौशिक

बागपत |भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के क्रम में 24 जुलाई तक विधानसभावार बूथों के कमरों का शुरू हुआ सत्यापन | जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने वीर स्मारक इंटर कॉलेज बड़ौत व श्री शिव पंचमुखी मंदिर एवं संस्कृत पाठशाला में पहुंचकर बूथों के कमरों का निरीक्षण किया।

 वीर स्मारक इंटर कॉलेज और श्री शिव पंचमुखी व संस्कृत पाठशाला में 6 -6 बूथ बनते हैं जिनके कमरों का निरीक्षण किया गया है। सामान्यतः व्यवस्था ठीक मिली । 24 जुलाई तक जिले के सभी पोलिंग बूथ का सत्यापन संबंधित एसडीएम द्वारा भी किया जा रहा है | जिलाधिकारी ने कहा ,अगर कोई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो या किसी कारणवश बिल्डिंग परिवर्तन की आवश्यकता होगी ,तो उसे समय रहते कर लिया जायेगा।अगर बदलाव करना पड़ा तो ,आवश्यक सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दी जाएगी तथा उनसे चर्चा व सहमति के बाद ही प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा |

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी सकुशल संपन्न हो सकें, जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।इस अवसर पर एसडीएम सुभाष कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी सवीरत्न आदि भी उपस्थित रहे।