परीक्षा पे चर्चा ,कार्यक्रम में शिक्षक प्रदीप कुमार के उपयोगी सुझाव व छात्रों के बेहतर मार्गदर्शन को प्रधानमंत्री ने सराहा
धन्यवाद पत्र भेजकर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र और विद्यार्थियों के विकास में विचारों को बताया महत्वपूर्ण
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए शहर के शिक्षाविद् प्रदीप कुमार के प्रयासों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी खूब सराहा l उन्होंने प्रदीप कुमार को धन्यवाद पत्र भेजकर उनके प्रयासों की खुलकर सराहना की।
बता दें कि, प्रदीप कुमार शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार अपना योगदान देते रहे हैं।वर्तमान में वे श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज पुसार कान्हड़ में रसायन प्रवक्ता के पद पर कार्य कर, छात्रों को उच्च कोटि का मार्गदर्शन देते हुए उन्हें सफलता के मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
रसायन प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि, वे प्रारम्भ से ही प्रधानमंत्री के शिक्षा पे चर्चा, कार्यक्रम में छात्रों के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए आ रहे हैं ,जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आपके और आप जैसे शिक्षकों के विचारों को जानकर प्रसन्नता हुई l राष्ट और विद्यार्थियों के विकास पर आपके विचार महत्वपूर्ण हैं l
पत्र में कहा गया है कि, एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक उस प्रकाशपुंज के समान होते हैं, जो उन्हें सपने देखना और उन सपनों को संकल्प में बदलकर सिद्ध करना सिखाते हैं l शिक्षक द्वारा सकारात्मक और आत्मविश्वास का जो भाव छात्रों के व्यक्तित्व में निरूपित किया जाता है वह जीवनभर उनका मार्गदर्शन करता है | वहीं प्रदीप कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजे गए धन्यवाद पत्र का आभार जताया है l