हिडंन नदी उफान पर, बालैनी क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में पानी घुसा , लाखों की फसलें हुई तबाह

हिडंन नदी उफान पर, बालैनी क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में पानी घुसा , लाखों की फसलें हुई तबाह

संवाददाता अजय कुमार


बालैनी | ऊपरी क्षेत्रों में बरसात के चलते हिडंन नदी का जलस्तर बढने‌ से बालैनी क्षेत्र के कई गांव के किसानों के खेतों में पानी घुस गया है ,जिससे  लाखों की फसलें तबाह हो गयी हैं | किसानों नें प्रशासन से रोकथाम के प्रबंध सहित उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

पहाडों और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बरसात के चलते  हिंडन नदी का जलस्तर बढने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हिडंन नदी का जलस्तर बढने से जहां मविकलां के खेतों मे पानी घुसने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, वही किसान संजय बलराज अमेंद्र जयपाल अमित उपेंद्र ईलम पहलवान आदि की धान,जवाहर ,भिंडी, तोरी गेंदा व गन्ने आदि की फसल बर्बाद हो गई हैं , जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है | मायूस किसान पानी का जलस्तर कम होने की दुआ कर रहे है | 

बता दें कि, हिडंन नदी का बढता हुआ जलस्तर गांव के समीप से होकर गुजर रहा है, जिससे गांव को भी खतरा बना हुआ है और गांव के लोगो में भी दहशत का माहौल बना हुआ है तथा सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरहा से तबाह हो चुकी है | किसानों और ग्रामीणों नें प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।