डा मेहराजुददीन ने रटौल आम के पौधे पूर्व राष्ट्रपति को पौधे किये भेंट, रटौल आने का निमंत्रण स्वीकारा
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल | कस्बा निवासी व प्रदेश के पूर्व सिचाई मंत्री डा मेहराजुद्दीन अहमद ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को उनके आवास पर रटौल के प्रसिद्ध आम की किस्म के पौधें भेंट किये और रटौल आम की विशेषता के बारे में बताया।
इस समय रटौल आम का सीजन जोरों पर है। जुलाई के माह में हर घर की शान आम होता है, अगर रटौल आम हो तो बात ही कुछ और है। पूर्व सिचाई मंत्री डा मेहराजुद्दीन अहमद ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से उनके आवास पर मुलाकात की और रटौल आम की विशेषता बताई तथा रटौल आने का न्योता भी दिया |
उन्होंने बताया कि, रटौल आम अपनी मिठास के लिए दुनियाभर में मशहूर है। पूर्व मंत्री डा मेहराजुद्दीन अहमद और मेरठ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डा शोभित कुमार ने उन्हें रटौल आम के पौधे भेंट किये ,जो उन्होंने अपने आवास पर लगाये और सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी तथा रटौल आने का वादा किया |