हिंडन का पानी स्कूल में घुसा छात्रों को पांच दिन का अवकाश मिला, हजारों बीघा फसलें जलमग्न

हिंडन का पानी स्कूल में घुसा छात्रों को पांच दिन का अवकाश मिला, हजारों बीघा फसलें जलमग्न

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल | सरफाबाद हिंडन नदी का जलस्तर बढने से जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर मे घुसा पानी | छात्र छात्राओं को भेजा गया पांच दिन के अवकाश पर अपने अपने घर |क्षेत्र में हजारों बीघा फसलें हुई तबाह व जलमग्न।

जनपद में हिंडन नदी में अनेक वर्षों बाद इस कदर बढे जलस्तर से हर कोई अचम्भित है, जनपद में हिंडन नदी के किनारे बसे डेढ दर्जन गांवों के किसान व फसलों में जलभराव से हुई हानि देख हाथ मसल रहे हैं, वहीं गांवों में भी  पानी घरों में घुस गया है | इसबीच किसरफाबाद गाँव में विकराल हुई हिंडन नदी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के भीतर अपनी दस्तक दे दी है जिसपर विद्यालय प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए उनके दिशा निर्देश पर प्राचार्य दुष्यंत कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को पांच दिन के अवकाश पर भेजा हे।

चमरावल में अनिल की 9 बीधा, सुशील की 7 बीधा, सुबिस की 7 बीधा,विनय कुमार की 12 बीधा,बुद्ध प्रकाश की 12 बीधा अमन की 20 बीधा, यशवंत की 10 बीधा, सावित्री की 6 बीधा,शिवचरण की 15 बीधा,किशन की 25 बीधा, माया की 10 बीधा,पुलित की चार बीधा, बनवारी की 4 बीधा फसल पूरी तरह तबाह हो गयी है ,जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है | यही हाल अन्य गावों का भी है | भाकियू द्वारा प्रशासन से किसानों को यथाशीघ्र उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।