नगर पालिका के अनुपम कंपलेक्स की दुकानों में भरा बरसात का पानी व्यापारियों में आक्रोश।

नगर पालिका के अनुपम कंपलेक्स की दुकानों में भरा बरसात का पानी व्यापारियों में आक्रोश।


एटा। नगर पालिका अनुपम कंपलेक्स की दुकानों में बरसात का पानी के भरने से सभी व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके नारेबाजी करते हुए चेयरमैन पति पंकज गुप्ता एडवोकेट के आवास पर जाकर मिले और उनको मार्केट में दुकानों के अंदर 3 से 4 फुट पानी भरने का वीडियो दिखाया, था अवगत कराया कि आए दिन बरसात का पानी दुकानों मैं भर जाता है जिससे कीमती सामान पानी में तैरता रहता है जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है। अनुपम कंपलेक्स में व्यापार चौपट हो गया है जबकि प्रशासन का ड्रीम प्रोजेक्ट अनुपम कॉन्प्लेक्स है प्रशासन ने जबरजस्ती एवं हठधर्मिता के कारण पूर्व में बनी 35 दुकाने ध्वस्त करा दी उसके बाद पानी निकालने के लिए कई बार आश्वासन दिया परंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ प्रशासन आंखों को बंद किए हुए तथा कानों को बंद किए हुए यह सब देखता रहता है इससे पहले सभी दुकानदार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के आवास गए उनके बाहर होने के कारण तत्पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पे एकत्रित होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस मोके पर नीरज गुप्ता नीलम साइकिल स्टोर, कुलदीप कुमार, अनिल गुप्ता, मोहम्मद यासीन, विक्रांत मधोरिया, मोहम्मद इरफान, सुखबीर वर्मा, पवन कुमार, कृपाल होटल आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े

चार माह की मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप