चार माह की मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
••पुलिस ने शव को अंत्येष्टि स्थल से निकालकर पीएम के लिए भेजा
••आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट पर निर्भर : कोतवाली प्रभारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव में तीन दिन पूर्व 4 माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी , जिसकी हत्या का आरोप पति ने अपनी पत्नी पर लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी | पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी बागपत एवं न्यायालय के आदेश पर शनिवार को सुबह एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह ,सीओ सविरतन गौतम ,कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चौहान व बोहला चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह सहित उस स्थान पर पहुंचकर, जहां पर बच्ची के शव को यमुना नदी के किनारे पर दफनाया गया था ,बच्ची के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
कोताना गांव निवासी अजय की 7 साल पहले मेरठ जिले के भालडा बारा गांव निवासी एक महिला के साथ शादी हुई थी , लेकिन 2 साल पूर्व बीमारी के चलते अजय की पत्नी की मौत हो गई थी | बाद में अजय की दूसरी शादी मृतका की छोटी बहन से ही कर दी गई थी | अजय कुमार की दूसरी पत्नी से 4 माह की एक बच्ची थी , जिसकी बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी तथा गमगीन माहौल में बच्ची को दफना दिया गया था |
मृतका बच्ची के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए तथा आवश्यक दिशा निर्देश लेने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चौहान ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |