तीरंदाजी प्रतियोगिता में सेंट आरसी के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन चैम्पियनशिप में सटीक निशाने साधकर जीते मैडल, बढाया जिले का मान
शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल के छात्रों ने भिवानी में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग प्रततियोगिता में तीन मैडल जीतकर स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया है। छात्रों का मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल के छात्रों ने भिवानी के सांगा स्थित आर्चरी इक्विपमेंटस प्रतियोगिता में आयोजित 4वीं ओपन तीरंदाजी चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग प्रतियोगिता में पदक जीते। प्रतियोगिता दो लेवल की करायी गयी जिसमें सीनियर ग्रुप में देवांश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल एवं 7100 रुपये की राशि जीती। सब जूनियर ग्रुप में कक्षा 8 के ईशान दत्त ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। इसके अलावा कक्षा 6 के लावांश बसंतवाणी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मैडल हासिल कर शामली जनपद का परचम लहराया। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल चेयरमैन अरविन्द संगल ने विजेता छात्रों को मैडल पहनाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि खेलों का विद्यार्थी जीवन में अत्यंत महत्व है क्योंकि खेलों द्वारा बच्चों में टीम भावना से कार्य करने एवं एक दूसरे का सहयोग करने की भावना का विकास होता है। खेलों द्वारा देश की युवा पीढी रोजगार मिलने के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रहे हैं इसलिए बच्चों को चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ समयसमय पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेकर खेलों द्वारा अपना भविष्य स्वर्णिम बनाकर देश का नाम रोशन करे। जिला आर्चरी कोच शिवम मलिक ने भी विजेता छात्रों को बधाई दी। इस मौके पर आरपीएस मलिक, अरविन्द शर्मा, नरेश पंत, विशाल तायल, हरिओम वत्स, अरविन्द कुमार, अंजू मलिक, बनीता खैवाल, अनिता वत्स आदि भी मौजूद रहे।