अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग करने वाले किसानों ने एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की व आगे की रणनीति तैयार की। पिछले 9 दिनों से अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं

अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग करने वाले किसानों ने एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की व आगे की रणनीति तैयार की। पिछले 9 दिनों से अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं

संवाददाता अवनीश शर्मा

 किसान।

शामली के थानाभवन गांव हसनपुर लुहारी ख्यावड़ी एवं गोस गढ़ के कुछ किसान क्षेत्र से होकर गुजर रहे दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण के चलते लिंक मार्ग पर अंडरपास की ऊंचाई मात्र 9 फीट रखने से नाराज होकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं। किसानों की मांग है कि अंडर पास की ऊंचाई 5 मीटर की की जाए। किसानों द्वारा यह भी मांग की जा रही है की अंडरपास को जमीनी तल से 2 फीट की गहराई पर बनाया जा रहा है। जिससे बरसात के समय में यहां पानी भरने से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ेगा वही कम ऊंचाई के कारण उनके खेतों में जाने वाले वाहनों को लेकर भी परेशानी उत्पन्न हो जाएगी। ऐसे ही कई मांगों को लेकर किसान पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं। शामली एसडीएम निकिता शर्मा ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के समाधान निकालने का आश्वासन किसानों को दिया था। जिसका सोमवार को आखिरी दिन बताया जा रहा है। वही किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया था। धरने के नौवें दिन किसान एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की गई है। अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो वह आगे की रणनीति तैयार करेंगे या तो भूख हड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा या जो भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा उसी के अनुसार धरना जारी रहेगा।भूख हड़ताल पर बैठने वाले सुमित सैनी आर्येश सैनी समय सिंह बृजपाल सैनी इंदर सिंह सैनी एवं सुशील सैनी सहित कई किसान थे।