पूरनपुर में चल रही सामाजिक संस्था नेकी की दीवार ने लखीमपुर खीरी में गरीब और असहाय बच्चों के लिए भेजी खाद्य सामग्री

पूरनपुर में चल रही सामाजिक संस्था नेकी की दीवार ने लखीमपुर खीरी में गरीब और असहाय बच्चों के लिए भेजी खाद्य सामग्री


पूरनपुर में चल रही सामाजिक संस्था नेकी की दीवार ने गर्मी में चल रही भीषण बीमारी आई फ्लू मैं गरीब और असहाय व्यक्तियों को ड्रॉप ब चश्मा वितरण किए नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को बुलाकर कुछ दिन पहले शिविर लगाकर मुफ्त आंखों का इलाज करवाया जिसमें चश्मे और ड्रॉप भी दिए गए नेकी के दीवार संस्था के सहयोगी दीपक पंडित ने संस्था के लोगों को वीडियो शेयर कर पटेरिया जोकि पलिया के पास पड़ता है डिस्टिक लखीमपुर में लोगों के हाल बयां किए नेकी की दीवार के संस्थापक व सदस्य कपिल कक्कड़ जी ने तुरंत राहत सामग्री का ऐलान करते हुए बच्चों के लिए कच्ची खाद्य सामग्री व बच्चों के लिए दवाएं आई फ्लू को ध्यान में रखते हुए चश्मा आई ड्रॉप जितना बन मिलता था तुरंत राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया l