भाजपा ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसम्पर्क कर झोंकी पूरी ताकत:

भाजपा ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसम्पर्क कर झोंकी पूरी ताकत:

आज भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र गुप्ता ने पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह के साथ जबरदस्त जनसम्पर्क किया।
उन्होंने नगर पालिका परिषद पूरनपुर के मेन मार्केट से होते हुए लाइनपार गौंटिया में डोर टू डोर व दुकानों पर जनसम्पर्क किया और अपने पक्ष में वोट मांगे। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार समाप्त होने को है वैसे-वैसे भाजपा से नगर के सभी प्रमुख चेहरे शैलेन्द्र गुप्ता के पक्ष में जनसम्पर्क करने उतर चुके हैं। आज उनके साथ प्रमुख रूप से भाजपा नेता व समाजसेवी हर्ष गुप्ता, डॉ तेजबहादुर सिंह तेजू, सुमित सचदेवा, कौशलेन्द्र भदौरिया,
डॉ दिनेश गुप्ता, एड.संजय सक्सेना,संजय पाण्डेय,संजय विश्वास,सोनू आर्या,परगट सिंह,ब्रजेश गुप्ता,हर्ष प्रधान,रवि यादव, प्रदीप शर्मा, योगेश कुमार, सौरभ गुप्ता,जगदीश रस्तोगी, एड. हरीश सिंह चौहान,संजीव कुमार गुप्ता,संजय गुप्ता,अवनीश सक्सेना 'चुन्नू',कन्हैया खंडेलवाल,अरविन्द गुप्ता 'पट्टे',अवनीश शुक्ला,मानस शुक्ला,विवेक तिवारी,अरुण पाण्डेय,आकाशदीप सिंह के साथ भारी संख्या में भाजपा समर्थक साथ में रहे।
 भाजपा प्रत्याशी को खुला समर्थन प्राप्त हो रहा है जो दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पूरनपुर में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और आज खबर मिली है कि पूरनपुर में हिन्दू ह्रदय साम्राज्ञी, फायर ब्रांड साध्वी प्राची आ रही हैं जो कि जगह जगह नुक्कड़ सभायें करेंगी इससे पूरनपुर में भाजपा को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।