ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित बगा प्रधान ने श्मशान घाट की बाउंड्री का किया उद्घाटन

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित बगा प्रधान ने श्मशान घाट की बाउंड्री का किया उद्घाटन

गोरा, पीलीभीत

थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र हरिपुर तालुके चांदपुर ग्राम बारी भुजिया मैं श्मशान घाट की बाउंड्री होने ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ।आपको बताते चलें थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम पंचायत हरीपुर तालुके की ग्राम बारी भुजिया में श्मशान घाट की बाउंड्री का उद्घाटन किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित बग्गा प्रधान ने काफी ग्रामीणों की मौजूदगी में श्मशान घाट की उद्घाटन किया। श्मशान घाट के बाउंड्री होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ।ग्राम बग्गा प्रधान ने बताया श्मशान घाट की बाउंड्री होने से काफी सुविधाएं होंगी ।श्मशान घाट की बाउंड्री ना होने से तरह तरह के जानवर आना जाना रहता था ।जिससे श्मशान घाट में गंदगी का माहौल बना रहता था। बाउंड्री होने से जानवर ना आने से श्मशान घाट साफ सुथरा रहेगा।ग्राम बारी भुजिया के पीडीसी राजाराम ने बताया कि काफी समय से श्मशान घाट की बाउंड्री ना होने से श्मशान घाट में जानवरों का आना जाना रहता था। जिससे श्मशान घाट में गंदगी का माहौल बना रहता था। श्मशान घाट की बाउंड्री होने से जानवर से भी निजात मिलेगी। वहीं जिला प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने कहा कि श्मशान घाट की बाउंड्री होने से काफी सुविधा होगी वह पर बाउंड्री होने से गांव वासियों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जा रही थी। शुरू से अभी तक श्मशान घाट की बाउंड्री ना होने से जानवरों का आना जाना रहता था। जिससे जानवर श्मशान घाट में गंदगी का माहौल रहता था । बाउंड्री होने से जानवरों का आना जाना बंद हो जाएगा। वही गांव वासियों ने ब्लाक प्रमुख को बाउंड्री होने पर ढेर सारी बधाइयां भी दी गई।

ब्लॉक प्रमुख आशुतोष दीक्षित, ग्राम प्रधान भोपतपुर बग्गा सिंह ,रिजवान, सचिन शर्मा ,गुरमुख सिंह फौजी ,बबलू, राजाराम बीडीसी ,कुलवंत सिंह, कुलविंदर सिंह,