झूला तो पड़ गया अम्बवा की डाल पर सोलह सिंगार कर सुहागिनों ने की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज का पर्व।

झूला तो पड़ गया अम्बवा की डाल पर सोलह सिंगार कर सुहागिनों ने की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज का पर्व।

 मवाना इसरार अंसारी।इनरव्हील क्लब मवाना व रेनबो मवाना एवं भारत विकास परिषद द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम नगर के मेरठ रोड पर स्थित उत्सव मंडप में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी महिलाएं मेहंदी लगाकर एवं सोलह श्रंगार कर पूजा अर्चना की और सुबह एक से एक पकवान बनाने के बाद अपने पूर्वजों एवं सासू मां का बायना निकाला। कार्यक्रम के दौरान नीता दुबलिश ने बताया के तीज क्यों मनाते हैं और हमें कैसे माननी चाहिए। हमें अपनी आगे वाली आने वाली पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति और तीज  त्यौहारों से अवगत कराना चाहिए। सभी महिलाओं ने झूला झूला सावन के गीत गाए। सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए। अवसर इस अवसर पर तीज के एक तम्बोला का भी आयोजन किया गया तथा गेम भी आयोजित किए गए सभी को तीज के अवसर पर उपहार दिए गए। कार्यक्रम में कविता रस्तोगी, संगीता मेहता,निधि रस्तोगी,शिवानी दुबलिश, मीनू रस्तोगी, रितु रस्तोगी, रितु अग्रवाल, सारिका रस्तोगी,पूजा रस्तोगी, पूजा गुप्ता, आराधना रस्तोगी,डॉक्टर शक्ति साहनी, हनी रस्तोगी विदुषी दुबलिश ,नेहा रस्तोगी ,अनुभव रस्तोगी, नीलू रस्तोगी, पिंकी रस्तोगी, उमंग जैन, पूनम रस्तोगी, सौम्या दुबलिश शादी का विशेष योगदान रहा