तहसील समाधान दिवस में एडीएम ई अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं 110 शिकायतों में 18 का मौके पर कराया निस्तारण।

तहसील समाधान दिवस में एडीएम ई अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं 110 शिकायतों में 18 का मौके पर कराया निस्तारण।

 मवाना इसरार अंसारी। तहसील सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों की कुल 110 शिकायतें आई जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए अन्य समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान कराए जाने के निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार शनिवार को मवाना तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव तहसीलदार आकांक्षा जोशी सीओ आशीष शर्मा ने सामुहिक रूप से जनसमस्याएं सुनी तथा अधीनस्थों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 110 शिकायतों में से सबसे अधिक राजस्व विभाग की 45,पुलिस विभाग की 19, विकास विभाग की 19 व अन्य विभागों की कुल 27 शिकायते आई जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान हस्तिनापुर मखदुमपुर कॉलोनी में व्वे डबल हत्याकांड में गोली का शिकार हुए सुरेंद्र पुत्र रमेश के परिजनों ने समाधान दिवस में पहुंचकर इतना समय बीत जाने के बाद भी परिजन सदस्य को नौकरी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। शिकायत सुनने के बाद एडीएम ई अमित कुमार सिंह ने हस्तिनापुर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को तलब कर शीघ्र मृतक के परिजन को नौकरी पर रखे जाने के निर्देश दिए। तहसील समाधान दिवस अपने निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक चला इस दौरान एडीएम प्रशासन द्वारा समाधान दिवस में अनुपस्थित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की जांच कर कार्यवाही कराए जाने की चेतावनी भी दी गई।