वुशू में हरिपुर के अनिकेत तोमर ने गाडे़ झंडे गोल्ड मैडल जीतकर बढाया जिले का नाम, गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत
जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव हरिपुर निवासी अनिकेत तोमर ने बिहार के पटना में आयोजित वुशू नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लिया था, जहां उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर गोल्ड मैडल पर कब्जा कर गांव व जनपद का नाम रोशन किया। अनिकेत के कोच तनुज कुमार ने बताया कि अनिकेत हरियाणा में पढाई करता है, पढाई के साथ-साथ वह खेल में भी काफी तेज है। खेल में रूचि के दौरान 22वी जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप पटना में आयोजित 6 अगस्त से 11 अगस्त 2023 आयोजित वुशू नेशनल चौम्पियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मैडल जीता। अनिकेत इससे पहले हरियाणा में आयोजित चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मैडल जीत चुका है। रविवार को कस्बा गढ़ीपुख्ता बस स्टैंड पर पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ अनिकेत का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कोच जय, कोच चांदराम, सुहैल अहमद सीईओ, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुज चौधरी, ओमपाल सिंह, सोमपाल सिंह, सतवीर चौधरी, उपेन्द्र तोमर, टीनू तोमर, हरवीर सिंह, विजेन्द्र तोमर, सुधीर फौजी, रॉकी चौधरी, सौरभ तोमर, अनुज तोमर, टिंकू तोमर, गौरव तोमर, अर्जुन तोमर, आयुष तोमर, रोबिन फौजी आदि भी मौजूद रहे।