जैन संतों के सानिध्य में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन किए सम्मानित, दिया णमोकार महामंत्र

जैन संतों के सानिध्य में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन किए सम्मानित, दिया णमोकार महामंत्र

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। जैन अतिथि भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्थानकवासी जैन संतों के माध्यम से जातीय और धार्मिक सौहार्द का संदेश देते हुए नगर के जैन समाज द्वारा ब्राह्मण सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। 

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के देशखाप मुखिया व चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध ,प्रतिष्ठित व विशिष्ट गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में जैन संतों द्वारा ब्राह्मण समाज के गौरवशाली इतिहास का व्याख्यान एवं सुंदर प्रवचनों से श्रद्धालुओं को सद्गुण, सद्व्यवहार और सर्वधर्म समभाव का संदेश भी दिया।

बता दें कि,नगर में चातुर्मास कर रहे देवेंद्र मुनि जी महाराज व राजेन्द्र मुनि जी महाराज का बडौत से घनिष्ठ संबंध रहा है। देवेंद्र मुनि जी महाराज, मुनि वेष धारण करने से पूर्व यहां के अनेक गणमान्यों के संपर्क में भी रहे, अपनी उन्हीं गौरवशाली यादों के बीच यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह में चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा व पं घनश्याम शर्मा की पटका पहनाकर सम्मानित किया गया तथा णमोकार मंत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर विनय शर्मा ज्योति डेरी, नीरज शर्मा, एड दीपक शर्मा,राकेश शर्मा, सुभाष बावली, सुधीर शर्मा,मा कृष्णपाल, एड राधेश्याम शर्मा , गौरव शर्मा भानु एवं काफी संख्या में ब्राह्मण एवं जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।