घिटौरा गांव में किसानों का धरना पांचवे दिन भी जारी

घिटौरा गांव में किसानों का धरना पांचवे दिन भी जारी

दिया नया नारा ; नहीं डरेंगे, नहीं हटेंगे : बढी दरों को लेकर रहेंगे

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर।घिटौरा गांव की अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा धरना पांचवे दिन भी जारी रहा तथा किसानों ने साफ कहा कि,जब तक उनकी मांग पूरी नहींं होती वे धरना जारी रखेंगे।

बता दें कि,घिटौरा गांव में यूपीएसआईडीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण की जा रही है,जिसका किसान विरोध कर रहे हैं और किसान पांच  दिन से धरना स्थल पर डटे हैं |सोमवार को लोनी प्रशासन ने किसानों को हटाने के लिए बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज और किसानों को गिरफ्तार भी किया था,लेकिन किसान अपनी बात पर फिर भी अडिग हैं | किसानों ने नारा दिया कि, नहीं डरेंगे, नहीं हटेंगे, बढी दरों पर मुआवजा लेके रहेंगे |

 भारतीय किसान यूनियन अम्बावत ने धरने का सर्मथन करते हुए 20 अक्टूबर को महापंचायत करने का ऐलान किया है |धरना स्थल पर किरणपाल, अजित,देवेंद्र गुर्जर, तेजपाल, राजू,सतपाल, जगतसिंह, मनोज,वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।