जाति प्रमाण पत्र के लिए 15 दिन से चल रहा कोरी समाज का धरना कोरे आश्वासन पर समाप्त

जाति प्रमाण पत्र के लिए 15 दिन से चल रहा कोरी समाज का धरना कोरे आश्वासन पर समाप्त

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत । पंद्रह दिन से चल रहा कोरी समाज का धरना कोरे आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।आश्वासन मिला कि, दो दिन बाद कोरी जाति के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र दिए जाने लगेंगे। 

तहसील में चल रहा कोरी समाज के धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता व पूर्व विधायक चौ साहब सिंह ,जिला अध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर पूर्व प्रधान गुलबीर ने कहा कि ,एसडीएम सुभाष सिंह द्वारा धरने पर बैठे समाज के लोगों को 2 दिन के अंदर कोरी जाति के प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाने की बात कही है, तब जाकर समाज के लोगों ने धरने को समाप्त किया। इस दौरान एसडीएम भी धरना स्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने कोरी समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि, 2 दिन बाद कोरी समाज के प्रमाण पत्र जारी होने शुरू हो जाएंगे । इस आश्वासन को संघर्षरत संगठन के पदाधिकारियों ने समाज के लोगों की जीत बताया। 

धरने पर मौजूद पूर्व प्रधान व राष्ट्रीय कोरी बुनकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरपाल सिंह कोरी डॉ नीरज कोरी दुष्यंत कोरी प्रेमचंद कोरी उपेंद्र कोरी, कृष्णपाल,, गौरव, भूपेंद्र, नरेश,रवींद्र आदि के अलावा काफी संख्या में धरने पर कोरी समाज के लोग मौजूद रहे।