श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमडे श्रद्धालु, किया जलाभिषेक व पूजन वंदन

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमडे श्रद्धालु, किया जलाभिषेक व पूजन वंदन

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल ।श्रावण मास के अंतिम सोमवार को कस्बे के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही तथा बाबा भोले भंडारी को जलाभिषेक कर बिल्वपत्र अर्पित करते हुए चंदन का त्रिपुंड लगाया गया तथा अपने आराध्य देव भगवान शंकर की स्तुति व‌ आरती उतारी गई। 

रटौल में सोमवार सुबह से ही मंदिरों में शिव भक़्तों का तांता लगा रहा। हर सोमवार की भांति इसबार श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने के चलते महिला श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए । श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। पंडित कुश प्रसाद शास्त्री मास्टर देवेंद्र अरोड़ा व मंगल अरोड़ा आदि ने बताया कि, भगवान् शिव को प्रसन्न रखने के लिए श्रावण मास सबसे पवित्र माह माना जाता है तथा श्रावण मास में सोमवार का सर्वाधिक महत्व होता है , क्योंकि इस दिन भगवान शिव पर जलाभिषेक करने मात्र से ही मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।