जैन गर्ल्स कॉलेज की प्रबन्ध समिति द्वारा अभिभावकों व शिक्षिकाओं के साथ बैठक

जैन गर्ल्स कॉलेज की प्रबन्ध समिति द्वारा अभिभावकों व शिक्षिकाओं के साथ बैठक

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था श्री शान्ति सागर दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज में शिक्षिकाओं एवं विद्यालय की प्रबंधक समिति के सदस्यों ने अभिभावकों के साथ बैठक में अभिभावकों ने शैक्षिक उन्नयन के लिए दिए सुझाव व कराई शिकायतें दर्ज। शिक्षिकाओं और प्रबन्ध समिति ने समस्याओं का समाधान करते हुए अभिभावकों को सरकार की शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं से अवगत कराया तथा पात्र बालिकाओं को लाभ उठाने के लिए किया आह्वान।

इस अवसर पर सभापति के रूप में उपस्थित समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा ,देश के अल्पसंख्यक समुदाय में संख्या की दृष्टि से मुस्लिम, ईसाई, सिख व बौद्धों की अपेक्षा जैन समाज सबसे कम होने के बावजूद भी शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से देश भर में बेटों-बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। कहा कि, जागरूक अभिभावक, जिज्ञासु छात्र, योग्य शिक्षक, कुशल प्रबन्ध समिति और समर्पित समाजसेवियों के समन्वय व योगदान से विद्या के मन्दिर का निर्माण होता है।

प्रधानाचार्या चित्ररेखा जैन ने कहा, बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, उन्हें केवल मार्गदर्शन की आवश्यकता है। अभिभावकों को भी बेटियों की शिक्षा को लेकर गम्भीर होना चाहिए।शिक्षिका चांदनी जैन ने डीबीटी व शिक्षिका नेहा मित्तल ने नई शिक्षा नीति आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय और संचालन शिक्षिका अंजू जैन ने किया।
इस मौके पर प्रबंधक मुनेंद्र  जैन, सदस्य जिनेंद्र जैन, सुधा जैन ,शालिनी शुक्ला, पूनम जैन, रेशु जैन, नेहा, प्रधानाचार्य चित्ररेखा जैन, चाँदनी, निधि जैन, निर्दोष, महेश शर्मा, सत्येंद्र, शुभम जैन सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।