हापुड़ में हुई लाठीचार्ज की घटना के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन के चलते न्याय कार्य से विरत रहे वकील
••धरना प्रदर्शन करते हुए की गई रजिस्ट्री कार्यालय की तालाबन्दी
••जनपद के वकीलों के साथ घटी घटनाओं को लेकर एएसपी से शीघ्र व त्वरित कार्रवाई को लेकर वार्ता
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत ।हापुड़ में निर्दोष वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जनपद में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों ने हड़ताल रखी तथा धरना प्रदर्शन करते हुए तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय पर तालाबंदी की गई। वहीं पुलिस कार्यालय पहुंचकर जनपद के अधिवक्ताओं के साथ घटी घटनाओं के संबंध में एएसपी से वार्ता कर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज तथा दोषी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद के वकील आज भी न्यायिक कार्य से पूरी तरह से विरत रहे तथा कचहरी में सूनापन रहा।
जिला न्यायालय से अधिवक्ताओं ने उप निबंधक (रजिस्ट्री) कार्यालय बागपत पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की तथा रजिस्ट्री कार्यालय की तालाबन्दी भी कर दी।अधिवक्ताओं ने कहा कि, सरकार हठधर्मिता पर है। पूरे प्रदेश के अधिवक्तागण न्याय के लिए आरपार की लड़ाई लड रहे हैं।इसी क्रम में रजिस्ट्री कार्यालय पर धरना दिया तथा सब रजिस्ट्रार तथा अन्य ककर्मचारियों व दस्तावेज लिखाने आये लोगों को बाहर निकालकर रजिस्ट्री कार्यालय की तालाबन्दी कर दी।
इस दौरान अधिवक्तागण देर तक हापुड़ के पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे।इस मौके पर जिला बार के निवर्तमान अध्यक्ष संजय तोमर, महामंत्री संदीप ठाकुर, जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर, महामंत्री कपिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर, देवेन्द्र आर्य, चाँदबीर राणा, अजित सिंह, महकार भाटी, विक्रान्त दुहुण,महेश रंगा,राजकुमार तोमर, चरणसिंह खोखर,अनिल जैन, सरफराज ,आरिफ बेग,पवन कुमार, विपिन यादव, विक्रान्त चौहान, सेलकराम, अंकुश,कुलदीप, मनोज राणा,आदि अनेक अधिवक्तागण शामिल रहे। बाद में जिला बार के पदाधिकारी ,अधिवक्तागण के साथ अपर पुलिस अधीक्षक बागपत से भी मिले तथा बागपत के कई अधिवक्ताओं के प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही न होने की शिकायत की, जिस पर एएसपी मनीष मिश्रा ने सभी शिकायतों पर त्वरित व समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।