आदेश के बावजूद नगर में जगह जगह खुली रही चिकन व मीट की दुकानें, जैन समाज आक्रोश
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । नगर में आदेश के बावजूद भी नहीं हो सकी मीट की दुकानें बंद। नगर के बीचोबीच फूस वाली मस्जिद के नीचे भी खुली रही चिकन मीट की दुकान।
बता दें कि, आज से जैन समाज के पर्यूषण पर्व आरंभ हो गए हैं इसके चलते 12 व 19 सितम्बर को नगर में मीट की दुकान बंद करने के आदेश नगर पालिका परिषद् द्वारा जारी किए गए थे, जिनमें नगर में सभी मीट की दुकानें व अंडा आदि की खरीद फरोख्त तथा ठेलियों को भी बंद करने के आदेश शामिल थे।
मगर, आदेश जारी करने के बाद बिना प्रचार प्रसार व आदेशों का पालन कराने के लिए पुलिस व अपने कर्मचारियों के सहयोग लिए जाने के अभाव में आज सुबह से ही इन सभी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रही।
आदेश के बावजूद भी जगह जगह मांस मीट आदि की बिक्री पर प्रतिबंध न लग पाने से जैन समाज के लोगों में आक्रोश पनप रहा है । बता दें कि, इससे पूर्व भी जैन समाज के कार्यक्रमों को देखते हुए मीट की दुकानें बंद रही थी ,मगर आज खुलेआम आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती देख नगर पालिका परिषद् के अधिकारी इन पर कब संज्ञान लेंगे और क्या कार्रवाई करेंगे, यह वक्त बताएगा।