चाहत एक्सपोर्ट का सफल आयोजन, रक्तदाताओं की लंबी लाइन के बावजूद सभी से नहींं कराया जा सका रक्तदान
••रक्तदान से मिलता है जीवन दान : डॉ एसके चौधरी
••आत्मिक आनंद की प्राप्ति के लिए रक्तदान सबसे सरल उपाय: अभिमन्यु गुप्ता
चाहत एक्सपोर्ट द्वारा सेनेट्री पैड मशीन स्थापित, एंबुलेंस की सुविधा भी शीघ्र :एसपी शुक्ला
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
खेकड़ा। जिला रेड क्रॉस समिति एवं चाहत एक्सपोर्ट ने संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर में दानदाताओं ने आत्मिक आनंद का अनुभव किया तथा युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पचास से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर शिविर को उल्लेखनीय बना दिया।
मानव जीवन की रक्षा हेतु जिला रेड क्रॉस समिति एवं चाहत एक्सपोर्ट खेकडा के संयुक्त तत्वाधान में चाहत एक्सपोर्ट के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संयुक्त अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके चौधरी , जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव अभिमन्यु गुप्ता एवं चाहत एक्सपोर्ट के निदेशक संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ चौधरी ने कहा ,रक्तदान सर्वोत्तम दान है , जिससे जीवन दान मिलता है । अभिमन्यु गुप्ता ने रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि ,रक्तदान करने से मानव जीवन की रक्षा के साथ-साथ आत्मिक सुख व संतुष्टि मिलती है , जो अनमोल है।
जिला रक्त बैंक प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी ने कहा, प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है ,इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती । कार्यक्रम के प्रारंभ में जनरल मैनेजर एसपी शुक्ला डायरेक्टर संजय गुप्ता एवं प्रमुख समाजसेवी आदर्श गुप्ता ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया।
इस अवसर पर जनरल मैनेजर एसपी शुक्ला ने बताया कि,चाहत एक्सपोर्ट की ओर से सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है ,जिससे महिलाएं आवश्यकतानुसार सेनेटरी पैड निशुल्क प्राप्त कर सकती हैं । बताया कि,शीघ्र ही एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है । रक्तदान शिविर को सफल बनाने में हंसराज जागॅलान, संदीप त्यागी, मोहम्मद आरिफ एवं ध्रुव गुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।वहीं चाहत एक्सपोर्ट के कर्मचारियों में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया तथा रक्तदान के लिए लंबी लाइन लगी रही ,लेकिन जिला रक्त बैंक की टीम ने अपने सीमित संसाधनों के चलते सभी का रक्त लेने से असमर्थता जाहिर की। रक्त बैंक की टीम में भारती ,श्रीमती प्रीति वर्मा, अमित, नरेंद्र कुमार, यादव ने विशेष सहयोग किया।