साइंस विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन
आज विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के साइंस विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमे छात्र-छात्राओं ने उपस्थित लोगो को ओजोन परत के फायदे और उनसे होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूक किया और उन्होंने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए जिन उपकरणों का प्रयोग किया जाता है वह वातावरण को दूषित करते हैं इसी के साथ ओजोन परत सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों को रोकने में मदद करती है. और अल्ट्रावायलेट किरणों के सीधे संपर्क में आने से स्किन कैंसर, मोतियाबिंद और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बना रहता है।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा ने साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक के आयोजन पर खुशी जाहिर की और साइंस विभाग को बधाई दी कि उनके छात्र-छात्राओं ने लोगों को ओजोन के प्रति जागरूक किया, उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, इस दौरान साइंस विभाग के डीन डॉ. मोहम्मद आसिफ सिद्दीक़ी, विभागाध्यक्ष आरजू चौधरी, सहायक प्रोफेसर विमलेश सिंह, स्वाति त्यागी, अपूर्वा, सृष्टि नलवा, सोनू मालिक के अलावा अन्य विभागाध्यक्ष और सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।