शहीद भगत सिंह की जयंती पर वन गुर्जरों को किये कंबल वितरित
समीम अहमद की रिपोर्ट
उत्तराखंड के प्रमुख समाज सेवी सरदार अजमेर सिंह ने देश को आज़ाद कराने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद सरदार भगत सिंह जयंती के अवसर पर बेहट विधान सभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ग्रंट में वन गुजरो को भोजन तथा गर्म कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है समाज में रहने हर वर्ग के गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा कि हमे अमर शहीद सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश और स्माज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वे गुरु के आशिर्वाद से गरीब लोगो की सेवा करने में लगे हुए है उन्होने जंगलों में रह रहे वन गुर्जरों के बच्चों के शिक्षा के लिय किताबे अन्य समान सेवाभाव से दिए है। उन्होने सम्पन्न और समाज सेवी लोगो से आह्वान किया कि वे बेसहारा लोगों की मदद के लिय आगे आएं।इस दौरान सरदार जगदेश सिंह , दीप ज्योत सिंह,पूर्व प्रधान कर्म सिंह, नरेश कुमार, सद्दाम अहमद,हुसैन, नसीमा, आयशा, बिना,अली जान आदि मौजूद रहे।