स्वच्छता अभियान, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ श्रमदान

स्वच्छता अभियान, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ श्रमदान

नगरपालिका चेयरपर्सन, एसडीएम, चिकित्सकों व युवाओं ने की सफाई ,बच्चे-बूढ़े सभी ने उठाई झाड़ू
••एनसीसी के जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन पर की सफाई

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।स्वच्छता अभियान के लिए रविवार को स्कूल और कार्यालय खुले। अधिकारियों से लेकर छात्रों युवाओं ने श्रमदान किया। नियमित साफ सफाई की शपथ ली।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एसडीएम ज्योति शर्मा ने तहसीलकर्मियों के साथ परिसर में साफ सफाई की तथा नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा और पालिकाकर्मियों ने कस्बे के बाजार में साफ सफाई की। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। 

चेयरपर्सन नीलम धामा ने कहा कि, हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि समृद्धि की दिशा में एक कदम और बढ़ाना है। सीएचसी पर अधीक्षक डा मसूद अनवर, डिप्टी सीएमओ डा अजेन्द्र मलिक ने परिसर में उगी झाडियों को साफ किया। पीएचसी खेकड़ा, बडागांव, रटौल समेत सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी सफाई हुई।