चालक के शोर मचाने पर कैब लूट की वारदात विफल, पुलिस ने कार को घेर कर दो पकडे,चालक किया बंधन‌मुक्त

चालक के शोर मचाने पर कैब लूट की वारदात विफल, पुलिस ने कार को घेर कर दो पकडे,चालक किया बंधन‌मुक्त

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।दिल्ली से किराए पर ली गई कैब को लूट लिया गया। चालक को बंधक बनाकर पिछली सीट पर डाल दिया गया, लेकिन डुंडाहैडा पुलिस चेक पोस्ट पर चालक के शोर मचाने पर पुलिस ने कैब को घेर लिया और आरोपी दोनोंं युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ करने में लगी है।

दिल्ली में रविवार की दोपहर दो युवकों ने नाम पता गलत बताते हुए बागपत के लिए कैब किराए पर ली। कैब चालक उन्हें बैठा कर बागपत के लिए चल दिया। कैब चालक ने बताया कि, लोनी के पास दोनों युवकों ने कैब रुकवा कर शराब पी, फिर जैसे ही वह उन्हें लेकर चला ,उन्होंने उससे कैब लूट ली और उसे बंधक बनाकर पिछली सीट पर डाल दिया। जैसे ही उसे डुंडाहैडा पुलिस चेक पोस्ट दिखाई दिया ,उसने शोर मचा दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर कैब को रुकवा लिया तथा दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया तथा उसे भी बंधन मुक्त कर दिया। 

कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि ,आरोपी दोनों युवकों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।