प्राथमिकता के आधार पर करें शिकायतों का निस्तारण: एडीएम ई
बेहट(सहारनपुर) शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पहुंची एडीएम ई अर्चना द्विवेदी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके समक्ष कुल 44 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से मात्र 3 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने संबंधित विभागों को शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम ई अर्चना द्विवेदी ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान उनके समक्ष कुल 44 शिकायतें दर्ज की गई । जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंप कर शिकायतों के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट रूचि गुप्ता, नायाब तहसीलदार अनिल कुमार, संजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।