सपा का दस सदस्यीय डेलीगेशन पहुंचा जालौन, जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

सपा का दस सदस्यीय डेलीगेशन पहुंचा जालौन, जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात

उरई। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय के नेतृत्व में सपा का दस सदस्यीय डेलीगेशन मंगलवार को जालौन पहुंचा। जहां के जिला कारागार में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सपा नेता सुदामा दीक्षित से उन्होंने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सपा नेता सुदामा दीक्षित को षणयंत्र के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। सपा विधायको के प्रतिनिधि मंडल ने जेल में बंद सुदामा से मुलाकात की है। इस मामले को वह विधानसभा तक उठाएंगे।
बतादें कि जालौन में एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने सपा नेता सुदामा दीक्षित को आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस प्रकरण को लेकर सपाइयों खूब हंगामा किया था। इसके बाद मंगलवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेशे यादव के निर्देश पर सपा में ऊँचाहार विधायक व पूर्व मंत्री मनोज पांडेय के नेतृत्व में दस सदस्यीय विधायको का प्रतिनिधि मंडल जालौन के उरई पहुंचा। जहां जेल कारागार में बंद सुदामा दीक्षित से उन्होंने मुलाकात की। इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पुलिस लाइन सभागार में एसपी ईरज राजा से भी प्रकरण के सम्बंध में वार्ता करते हुए मामले के सम्बंध में जानकारी ली। जिसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने कहा कि  सुदामा दीक्षित को राजनैतिक षणयंत्र के तहत फंसाया गया है। इसके पूर्व भी उनके खिलाफ कई फर्जी मामले दर्ज किए गए। लेकिन जांच के बाद पुलिस द्वारा इन मामलों में एफआर लगाते हुए उन्हें निर्दोष करार दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सुदामा दीक्षित व उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। सपा के प्रतिनिधि मंडल ने सुदामा से मुलाकात की है। इस मामले को समाजवादी पार्टी विधानसभा में उठाएगी।