जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन, दो हजार निराश्रित गौवंश किए संरक्षित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन, दो हजार निराश्रित गौवंश किए संरक्षित

••निराश्रित गोवंश के लिए जनपद में  तीन वृहद् गौसंरक्षण केंद्र बनते ही चलेगा विशेष अभियान: डीएम
••किसानों के विद्युत संबंधी समस्याओं का हो शीघ्र समाधान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

खेकड़ा।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र पर किसान दिवस का आयोजन किया गया ,जिसमें किसानों ने समस्याओं से अवगत कराया । जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण के लिए संबंधित विभिन्न के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान किसानों ने खेतों में बढ रहे गोवंश की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के लिए जनपद में चलाए गये विशेष अभियान के माध्यम से 2000 गोवंश संरक्षित किए गए हैं शेष गोवंश को भी संरक्षित करने के लिए जनपद में तीन वृहद् गौसंरक्षण केंद्र निर्माणधीन है ,जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने पर निराश्रित गोवंश की कोई समस्या नहीं रहेगी।

 सांकरोद के किसान संजीव पुत्र इंद्रपाल ने बाढ़ आपदा से फसल को क्षति का मुआवजा अभी तक भी न मिलने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित तहसीलदार को प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए और कहा कि,जिन किसानों की भी ऐसी समस्याएं हैं ,उनका तत्काल समाधान हो ,किसान हमारे लिए सर्वोपरि हैं। 
 
जिलाधिकारी ने विद्युत् विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, किसानों पर आवश्यक रूप से बिल जमा करने के बावजूद भी मैसेज नहीं जाना चाहिए ऐसे प्रकरण बारंबार अगर सुनने को मिलेंगे ,तो संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कहा कि,किसानों की विद्युत् संबंधित समस्या का समाधान होना चाहिए तथा उन्हें अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगवाएं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, किसानों का गन्ना भुगतान समय से होता रहे ,इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या न हो । जिलाधिकारी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का भी किसानों से आह्वान किया। कहा कि, कृषि विज्ञान केंद्र में जो फसल तैयार की जा रही हैं, उनका भी भ्रमण करें, जिससे कि अधिक उपजाऊ वाली तकनीकी जानकारी भी प्राप्त हो सके। कृषि उपनिदेशक ने कृषि यंत्र ,पीएम कुसुम ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे में किसानों के समस्त योजनाओं पर प्रकाश डाला।
  
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय,कृषि उपनिदेशक दुर्गविजय , जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती आदि उपस्थित रहे।