सालभर पहले वीडियो वायरल होने वाले छात्र रितिक की हत्या, परिजनों ने पुरानी रंजिश का लगाया आरोप

सालभर पहले वीडियो वायरल होने वाले छात्र रितिक की हत्या, परिजनों ने पुरानी रंजिश का लगाया आरोप

मेरठ के गंगानगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक साल पहले जिस छात्र रितिक चौधरी को कुछ युवकों ने प्रताड़ित कर उसका वीडियो बनाया था, सोमवार रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रितिक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वही युवक, जिन्होंने एक साल पहले उसे सरेआम पीटा और अमानवीय व्यवहार किया था, उसकी हत्या के जिम्मेदार हैं।

क्या है मामला?

रितिक के पिता करन चौधरी ने बताया कि एक साल पहले उनके बेटे को कुछ युवकों ने सरेआम पीटा था, उस पर पेशाब कर उसे पीने के लिए मजबूर किया था, और इस पूरी घटना का वीडियो बनाया था। इस मामले में आरोपी आशीष मलिक, राजन, अमित शर्मा, मोहित ठाकुर और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इनमें से आशीष मलिक को जेल भी भेजा गया था, लेकिन वह अब जेल से छूटकर बाहर आ चुका है।

करन चौधरी ने आरोप लगाया कि सोमवार को दो युवक रितिक को घर से बुलाकर मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए। शाम करीब 4 बजे रितिक से उनकी आखिरी बार बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से उसका फोन लगातार बंद था। रात डेढ़ बजे रितिक के मोबाइल से राहुल नाम के युवक ने फोन कर बताया कि रितिक की हालत खराब है और वह मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती है।

जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने रितिक को मृत घोषित कर दिया।

एसपी सिटी का बयान

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रितिक अपने तीन दोस्तों के साथ एक होटल में शराब पी रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। दोस्तों ने उसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में राहुल नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों का आरोप

रितिक के पिता का कहना है कि एक साल से आरोपी उसके बेटे को परेशान कर रहे थे। उनके बेटे की हत्या पूर्व नियोजित है। उनका दावा है कि एक साल पहले जिन युवकों ने रितिक को प्रताड़ित किया था, उन्हीं ने इस बार उसकी जान ले ली।

वीडियो हुआ था वायरल

एक साल पहले वायरल हुए वीडियो में रितिक को सिर पर हाथ रखकर रोते हुए देखा गया था। इस घटना के बाद परिवार ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला।

परिजनों की मांग

परिजनों ने प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके बेटे की जान चली गई।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिजनों की शिकायत से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है।