ट्रेजरी से पुलिस सुरक्षा में पहुंचेंगे पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र, परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर

••28 परीक्षा केंद्रों पर 17 व 18 फरवरी में होगी परीक्षा

ट्रेजरी से पुलिस सुरक्षा में पहुंचेंगे पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र, परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर

 ••नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पुलिस और प्रशासन गंभीर, रहेगी पैनी नजर

बागपत । जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित परीक्षा केंद्रों पर ट्रेजरी से पुलिस सुरक्षा में पहुंचाए जाएंगे। परीक्षा नकलविहीन कराने और सोल्वर गैंग को किसी भी रूप में निष्क्रिय करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगवाए जाएंगे।

बता दें कि, पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारी में जुट गया है।परीक्षा से तीन दिन पूर्व ब्रीफिंग कराई जाएगी। जिले में 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो-दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकाॅर्डर, डीवीआर की व्यवस्था कराई जा रही है। परीक्षा के प्रश्नपत्र ट्रेजरी में डबल लॉक में रखवाए जाएंगे और वहां से पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्र प्राप्त कराने के लिए एडीएम पंकज वर्मा को सहायक नोडल नामित किया गया है।

बताया गया है कि, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीन-तीन सहायक केंद्रव्यवस्थापक और दो-दो परीक्षा सहायक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगवाए जाएंगे और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।

सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकार्डर की भी व्यवस्था कराई गई है।

12 सेक्टर और 31 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 12 सेक्टर और 31 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखेंगे।साथ ही तीन सेक्टर और तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेटट को रिजर्व में भी रखा गया है।

ये बनाये गए परीक्षा केंद्र

फूलवती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी अग्रवाल मंडी टटीरी, सर्वोदय पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी, श्री यमुना इंटर काॅलेज बागपत, चौधरी चरण सिंह वैदिक इंटर काॅलेज फैजपुर निनाना, इंटरमीडिएट काॅलेज सरूरपुर खेडक़ी, लक्ष्य पब्लिक स्कूल बागपत, महाराजा अग्रसेन काॅलेज ऑफ हायर एजुकेशन बागपत, स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ बागपत, इंद्रदेव इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी, श्री गोपीचंद काॅलेज ऑफ फार्मेसी अहेड़ा,देव नागरी इंटर काॅलेज खट्टा प्रह्लादपुर, बागपत ग्लोबल स्कूल मीतली, सर्वहितकारी इंटर काॅलेज मीतली, आदर्श इंटर काॅलेज डौला, शीलचंद इंटर काॅलेज अमीनगर सराय, श्रीकृष्ण इंटर काॅलेज बालैनी, लख्मीचंद पटवारी काॅलेज ऑफ एजुकेशन खेकड़ा, जैन एकेडमी खेकड़ा, जैन इंटर काॅलेज खेकड़ा, गांधी विद्यालय इंटर काॅलेज खेकड़ा, गायत्री देवी काॅलेज बड़ौत, कालिंदी काॅलेज बड़ौत, वनस्थली पब्लिक स्कूल बड़ौत, सेंट आरवी पब्लिक स्कूल बड़ौत, माउंट लिटरा जी पब्लिक स्कूल शाहपुर बड़ौली, श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर काॅलेज बड़ौत, जनता वैदिक इंटर काॅलेज बड़ौत और गांधी विद्या निकेतन इंटर काॅलेज बुढ़पुर रमाला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 

परीक्षा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहेगा , साथ ही परीक्षा केंद्र के चारों तरफ पुलिस प्रशासन का पहरा भी रहेगा । वहीं परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से भी नजरे रखी जाएगी।