फिरोजाबाद में हुए टूर्नामेंट में बागपत जिले की कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड व नकद पुरस्कार
••आगरा की मजबूत टीम को छ: प्वाइंट से पछाडा
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। फिरोजाबाद के युवक मंगल दल ढोलपुरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व एमएलसी डा दिलीप यादव द्वारा किया गया ,जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई टीमों के मुकाबले हुए।
कबड्डी कोच व रालोद के खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विशेष तोमर ने बताया कि ,फाइनल का खिताब शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड़ मंडी बड़ौत ने जीता। इस दौरान शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी के 35 प्वाइंट के मुकाबले आगरा जिले की टीम 29 प्वाइंट ही बना सकी,जिसके चलते फाइनल मुकाबला 6 प्वाइंट के साथ शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी ने जीता।
टीम कैप्टन विक्रांत तोमर के साथ बेस्ट डिफेंडर सूरज नैन, बेस्ट रेडर सुमित तोमर और बेस्ट ऑलराउंडर पर विवेक दांगी को जितेंद्र यादव द्वारा सम्मानित किया गया।टीम में रौनक दांगी, हिमांशु दांगी, अर्जुन मान आदि खिलाड़ियो का सहयोग रहा । इस दौरान व्यवस्था, निर्देशन व अभ्यास के लिए वीरेंद्र सिंह कबड्डी कोच, राकेश यादव , विनय यादव, चीनू आदि उपस्थित रहे।