पोलीटेक्नीक में प्रवेश के लिए किया प्रचार-प्रसार

छात्राओं व शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

पोलीटेक्नीक में प्रवेश के लिए किया प्रचार-प्रसार
 
शामली। राजकीय महिला पोलीटेक्नीक कालेज द्वारा गुरुवार को प्रचार प्रसार रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल छात्राओं व शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पोलीटेक्नीक में प्रवेश लेने के प्रति जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजकीय महिला पालीटेक्निक द्वारा प्रचार प्रसार रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने किया। रैली कालेज से प्रारंभ होकर मंडी, ब्लाक रोड, माजरा रोड, मुंडेट कलां आदि से होते हुए निकाली गयी। छात्राओं व शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पोलीटेक्नीक में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 29 फरवरी तक परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। कालेज में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स, इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टैक्नोलॉजी में छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा देकर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश पा सकती है। उन्हानें बताया कि पोलीटेक्नीक में अनुभवी शिक्षक, स्मार्ट क्लास, महिला छात्रावास, उन्नत लैब, छात्रवृत्ति एवं लाइब्रेरी आदि की भी सुविधा है।