धुमधाम से मनाई गयी महर्षि कश्यप जयंती
*धुमधाम से मनाई गयी महर्षि कश्यप जयंती*
अवनीश शर्मा
- डीजे, बैंड, ढोल व झांकियों के साथ नगर में निकली गयी शोभायात्रा
थानाभवन नगर में महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनायी गयी सुबह के समय नगर के मोहल्ला रज्जो की मोरी व मुजावरान के शिव मंदिरों में हवन,पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। नगर के अनेकों मोहल्लों से सुज्जित झांकियां दयाल आश्रम पर इकट्ठी होकर बेंड, बाजे, ढोल, नगाड़ों व दर्जनों डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। जिसका शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने फीता काटकर किया।
शोभायात्रा में ऋषि महर्षि कश्यप, वीर हनुमान, राम दरबार व माता की सुज्जित झांकियों सहित, शोभायात्रा नगर के घास मंडी, चौक बाजार, शामली बस स्टैंड, पुराना चरथावल बस स्टैंड, घंटाघर चौक, मोहल्ला मुजावरान, टंकी चौक, मेला ग्राउंड से होते दयाल आश्रम पर समापन किया गया शोभायात्रा के स्वागत में समाजसेवी अनमोल गर्ग प्रतिनिधि मधु गर्ग ने नगर के टंकी चौक पर जलपान व प्रसाद के वितरण की व्यवस्था कराई और शोभायात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया। चेयरमैन प्रत्याशी लवी राणा ने अपने आवास के सामने शोभायात्रा के लिए हलवे के प्रसाद की व्यवस्था कराई तो वही नगर के घंटाघर चौक पर आम आदमी पार्टी के संजय राणा, इमरान ने भी हलवे के प्रसाद का वितरण किया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से संजय कश्यप होंडा वाले, संजय शर्मा समाजसेवी अनमोल गर्ग, चैयरमेन प्रत्याशी मधु गर्ग, चेयरमैन प्रत्याशी लवी राणा,विनोद सैनी, केपी सैनी, अर्जुन सैनी, सूखपाल पांचाल, सभासद प्रत्याशी अथर सिद्दकी, पलटूराम कश्यप, अजब सिंह कश्यप, विमल कश्यप, विजेंद्र कश्यप, सुरेंद्र कश्यप,कन्हैया कश्यप, राजू कश्यप, लतीफगढ़ गांव से राजकुमार कश्यप, राजीव कश्यप, सोमदास कश्यप सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
और अधिक खबरों के लिए देखे *धुमधाम से मनाई गयी महर्षि कश्यप जयंती* https://youtu.be/rCqwUexhmgs