शामली। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जनपद में राशन माफियाओं पर सरकारी राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को भाकियू अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष कांधला सुदेशपाल मलिक व अन्य पदाधिकारियों ने एडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि शामली जनपद में राशन माफियाओं द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी की जा रही है जिस कारण अनेकों किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। राशन माफियाओं द्वारा सरकारी राशन को यहां से उठाकर हरियाणा ले जाकर 3000-3200 रुपये प्रति कुंतल बेचा जा रहा है जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी हो रही है और सही भाव भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हानें डीएम से राशन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।