युवक ने ऐच्छिक ब्यूरो सदस्यों से की अभद्रता

पत्नी व बच्ची को साथ ले जाने से किया साफ इंकार ब्यूरो सदस्यों ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

युवक ने ऐच्छिक ब्यूरो सदस्यों से की अभद्रता

शामली। शनिवार को नगर पालिका में आयोजित ऐच्छिक ब्यूरो में दंपत्ति के बीच चल रहे विवाद के समाधान के दौरान उत्तेजित युवक द्वारा ऐच्छिक ब्यूरो सदस्यों के साथ अभद्रता करने पर ब्यूरो सदस्यों ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर युवक को समझाने की मांग की है ताकि पीड़ित पत्नी को न्याय मिल सके। जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर पालिका सभागार में ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में दंपत्ति गौरव एवं मेघा के केस पर सुनवाई हुई। ब्यूरो सदस्यों ने जब गौरव से अपनी पत्नी मेघा को ले जाने को कहा तो गौरव ने साफ इंकार कर दिया तथा ब्यूरो सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया। काफी समझाने के बावजूद भी गौरव कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। मेघा का कहना था कि वह अपने पति के साथ जाने के लिए तैयार है, उनकी एक छोटी बच्ची भी है। उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है और वह कोर्ट में केस लड़ने में भी असमर्थ है। जब काफी समझाने के बावजूद भी गौरव नहीं माना तो ऐच्छिक ब्यूरो सदस्यों ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर गौरव को समझाने की मांग की ताकि मेघा का घर बस सके और उसकी बच्ची को भी पिता का सुख मिल सके। इसके अलावा ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा आठ अन्य केसों पर भी सुनवाई की गयी। इस अवसर पर पुलिस विभाग से राजरानी, ऐच्छिक ब्यूरो सदस्य डा. अजय चौधरी दीपशिखा चौधरी, रामकुमार वर्मा एडवोकेट, सरोज तोमर, वीना अग्रवाल, डा. राजेन्द्र गोयल आदि भी मौजूद रहे।