शामली। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सहारनपुर,अरूणा ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से पूर्व जिला मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल डा. अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में निम्नलिखित तिथियों में कराया जाएगा जिसमें जिला स्तरीय सब जूनियर बालक, बालिका वॉलीबाल के अलावा जूनियर बालिका कबड्डी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपलक्ष्य में सीनियर वर्ग (महिला/पुरुष) टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन शहीद उधम सिंह स्टेडियम शामली में 13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इसके अलावा उक्त प्रतियोगिताओं का मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में 14 दिसम्बर को अपराह्न 12 बजे से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु अपने साथ खेल प्रमाण पत्रों एवं आधार कार्ड की मूल प्रति एवं उसकी फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।