-हिस्ट्रीशीटर पर गाली गलौज करते हुए रंगदारी मांगने का आरोप

-हिस्ट्रीशीटर पर गाली गलौज करते हुए रंगदारी मांगने का आरोप
- रंगदारी नहीं देने पर पीड़ित ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर आत्मदाह करने व पलायन करने को बताया मजबूर
शामली। कांधला कस्बे के चर्चित हिस्ट्रीशीटर ने एक व्यक्ति से गाली गलौज करते हुए लाखों रुपए की रंगदारी मांग ली पीड़ित व्यक्ति ने थाने पहुंचकर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।पीड़ित ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए आत्मदाह की दी चेतावनी दी है। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी अनुराग वर्मा ने मंगलवार की रात्रि थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि, अपने रिश्तेदार को कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए जा रहा था। वापस आते समय हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे ने पीड़ित को रोककर गाली गलौज करनी शुरू कर दी और पीड़ित से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने जान से मारने की भी धमकी दी है। पीड़ित व्यक्ति ने बुधवार को अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की वायरल वीडियो में पीड़ित ने रोते हुए कहा कि हिस्ट्रीशीटर उसके भाई दिनेश पांडे ने उसके परिवार का जीना हराम कर रखा। आए दिन पीड़ित व उसके परिवार के साथ झगड़ा फसाद करता रहता है। और पुलिस हिस्ट्रीशीटर व उसके परिवार के लोगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करती। पीड़ित ने अपने वायरल वीडियो में कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से पीड़ित व उसके परिवार के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने का विकल्प बचा है। नहीं तो पीड़ित परिवार सहित पलायन करने के लिए भी मजबूर है। पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देने के साथ ही वीडियो वायरल कर हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे व उसके परिवार के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
एक सप्ताह में कई शिकायत मिलने पर नहीं हुई कार्रवाई
शामली। कांधला कस्बे के चर्चित हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे व उसके भाई पर स्थानीय थाने सहित गैर जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।एक सप्ताह के भीतर हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे के खिलाफ थाने पर कहीं शिकायत पहुंच चुकी है।पुलिस ने एक भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की, पुलिस के ढीले रवैए से कस्बे के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।