दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश
समस्याओं का भी प्रमुखता से समाधान करें अधिकारीः जसजीत कौर
विकास भवन में विश्व दिव्यांग दिवस पर सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित
शामली। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शनिवार को विकास भवन में निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएम जसजीत कौर ने सभी को दिव्यांग दिवस की बधाई देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हुए उनकी हर समस्या का प्रमुखता से समाधान करें।


जनकारी के अनुसार शनिवार को विकास भवन में दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएम जसजीत कौर ने दिव्यांगजनों को दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन योजना से वंचित है उनको योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने दिव्यांग मॉनिटर जो पिछले 2 साल से अच्छा कार्य कर रहे हैं उनकी भी प्रशंसा कर सम्मानित भी किया। डीएम ने कहा कि आप अपने आप को कम मत समझो कोई भी रोजगार से जुड़े उसका प्रयास हो ताकि आप की जीवनी चलती रहे। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि आज के दिन का उद्देश्य यही है कि दिव्यांगजन सशक्त हो ताकि उनका जीवन सहज हो सके। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन एलिम्को कानपुर द्वारा चिन्हित किए गए हैं उनको नए वर्ष की शुरुआत में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने भी दिव्यांग जनों को विश्व दिव्यांग दिवस की बधाई दी गई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने कहा कि जिस दिव्यांग को किसी भी प्रकार की समस्या हो वह किसी भी वक्त दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर सकता है। उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में डीएम जसजीत कौर, सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह द्वारा दिव्यांग जनों को 10 ट्राई साइकिल व 5 मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा श्रम विभाग की संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों की बेटियों को 4 साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर सहायक श्रम आयुक्त संतोष अग्रहरि, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्र, ब्लाक प्रमुख शामली सहित आदि अधिकारी एवं दिव्यांगजन जन आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पायल, सपन, कुलदीप  ऊन, रोहित गोहरनी, प्रदीप पटनी परतापुर, सूर्यकांत लिलौन, मोनिका कुडाना, अकबर कैराना, मुस्तफा चौसाना, महबूब इससोपुर खुरगान, मोनिका पेलखा, वेदपाल खन्द्रावली, इरशाद शामली, सचिन गंगेरू, फारूक नाला, संजय भैंसवाल, कविता टिटौली आदि भी सम्मानित किया गया।