जलालाबाद में रविदास जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा
सुंदर एवं आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोहा, कडी रही सुरक्षा
कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में संत रविदास जयंती के अवसर पर ढोल नगाड़ों, बैंड बाजे के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ मोहल्ला हरीनगर स्थित रविदास मंदिर से समाजसेवी लाला उपेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता ठाकुर जयपाल सिंह, बॉबी शर्मा, सभासद डॉ देवेंद्र पाल द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर किया गया। शोभायात्रा मंदिर से चलकर दिल्ली सहारनपुर हाइवे से होती हुई कस्बे में पाल मार्केट, बंबा चौंक, मोहमदीगंज आदि मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिर परिसर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह जगह कस्बेवासियों द्वारा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में सैकड़ो महिला, पुरुष श्रद्धालुओ ने बढ़़ चढ़़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में संत रविदास, भीमराव अंबेडकर, आदि झांकियां निकाली गईं। डीजे के पीछे भजनों पर श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए। इसके साथ साथ उमरपुर, दुलावा, अहमदपुर, किशोरपुर, सहित आसपास के गांवों में रविदास जयंती मनाई गईं। इस अवसर पर समाजसेवी उपेंद्र गुप्ता ने कहा कि संत रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चल कर ही अपने जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। सभी को रविदास जी के आदर्शों पर चलने के लिए जागरूक किया। शोभायात्रा में चौकी प्रभारी राहुल कादयान के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा। इस अवसर पर पूर्व सोसाइटी चेयरमैन मांगेराम, बिजेंद्र पाल, प्रधान ओम राणा, अंकित सिंह, सुनील कुमार, सभासद विजय कुमार, विकास, बाबूराम सैनी, कल्लू मिस्त्री, नीरज विश्वकर्मा, नितिन सैनी, शिवचरण, पूर्व सभासद सोनू कुमार, प्रवीन पाल, अरविंद, कुलवीर, अरुण, जितेंद्र, इलमसिंह, मनोज, ललित, आदि लोग उपस्थित रहे।