रविदास जयंती पर दर्जनों गांव में निकली झांकियां
बाबरी। सन्त शिरोमणि भक्त रविदास की जयंती के अवसर पर बाबरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों झांकियों का प्रदर्शन किया गया। शनिवार को बाबरी गांव में सन्त रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान रविदास कमेटी द्वारा गांव के मुख्य मार्गो पर शिव पार्वती,भक्त रविदास,व संविधान रचियता बाबा भीमराव अंबेडकर सहित अन्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया।झांकियों का शुभारंभ गांव निवासी समाजसेवी अनोखेलाल पाल द्वारा फीता काटकर किया गया।रविदास जयंती के अवसर पर रविदास कमेटी द्वारा अनेक झांकियां का प्रदर्शन किया गया झांकियां अम्बेडकर चौपाल से प्रारम्भ होकर बाल्मीकि बस्ती, कैडी बस स्टैंड, से होकर मोहल्ला कुरैशियान होती हुई बाबरी के झंडा चौक होते हुए गांव के मुख्य बाजार से गुजरते हुए वापस अम्बेडकर चौपाल पर सम्पन्न हुई।इस दौरान थाना बाबरी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु करीब एक दर्जन सिपाही व दरोगाओं को लगाया गया था। इस दौरान रविदास कमेटी के सदस्य सूर्यकांत लांबा, विपिन,दीपक,डा. सुनील,अमित कटारिया,तेज सिंह,रामकुमार,प्रदीप,सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।