उल्लास एवं उमंग के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

उल्लास एवं उमंग के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती
जिलेभर में हवन, यज्ञ एवं शोभायात्राओं के आयोजन
वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन पर डाला प्रकाश

 
शामली। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती शनिवार को पूरे उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर जिलेभर में हवन, यज्ञ व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती पूरे जिले में धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर जगह-जगह हवन यज्ञ एवं कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। शहर के टंकी रोड स्थित रविदास मंदिर में श्री गुरु रविदास समाज कल्याण समिति द्वारा सुबह 10 बजे हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व सपा नेत्री इकरा हसन भी मौजूद रही जिनका कार्यक्रम आयोजकों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास भगवान की भक्ति में लीन रहते थे, वे साधु संतों का भी बेहद सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा भी निकाली गयी। शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर धीमानपुरा, भिक्की मोड, शिवमूर्ति, गांधी चौंक, बडा बाजार, कबाडी बाजार, फव्वारा चौंक, वीवी इंटर कालेज रोड, अग्रसेन पार्क आदि से होते हुए वापस मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में कई सुंदर एवं आकर्षक झाकियां, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस दौरान शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी थी। शोभायात्रा में कई सुंदर झाकियां व बैंड बाजे भी शामिल थे। इस मौके पर श्री गुरु रविदास समाज कल्याण समिति के प्रधान सतेन्द्र कुमार, सचिव कंवरपाल, राजेश कुमार, सतेन्द्र धिरियान, राजबहादुर, डा. राजेश, नरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, गजेन्द्र कुमार, बीरपाल, श्रवण कुमार, महेश चंद, अनिल, विनोद, सुदर्शन, प्रेमचंद, सुभाष चंद सहित बडी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।