कांधला। पुलिस ने छेड़छाड़ व गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव ओली माजरा निवासी राहुल पुत्र राजेंद्र ने वर्ष 2003 नें अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। आरोपी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर चल रहा था। और आरोपी कोर्ट के समक्ष भी पेश नहीं हो रहा था। एसपी शामली अभिषेक झा ने सभी वांछित अभियुक्तों को पकड़ने के निर्देश दे रखे हैं। गुरुवार की रात्री भभीसा चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ अभियुक्त के घर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आए। शुक्रवार को पुलिस ने छेड़छाड़ व गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।